Saturday, July 6, 2024

Eric Simmons Revealed धोनी को लेकर CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने किया बड़ा खुलासा, 42 साल का शेर, पर्दे के पीछे ये हो रहा है

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Eric Simmons Revealed चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ डेथ ओवरों की गेंदबाजी करते हैं और ट्रेनिंग सत्र में उनके खिलाफ सफल रहने वाली रणनीतियां मैच के दौरान भी अच्छा काम करती हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, वह हर बार हमें आश्चर्यचकित करता रहता है। वहां जाना और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना और फिर उसकी तरह बल्लेबाजी जारी रखना आसान नहीं है।” रविवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी सुपरकिंग्स की पारी की आखिरी चार गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने में मदद की। जबकि वे हमें 200 रन से कम पर रोकने पर विचार कर रहे थे और फिर वे अचानक एक ओवर के साथ 206 रन का सामना कर रहे थे। कप्तान हार्दिक पंड्या के खिलाफ चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी अंत में अंतर साबित हुई और मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर सुपरकिंग्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

महेंद्र सिंह धोनी का एक और अविश्वसनीय पल | Eric Simmons Revealed

उन्होंने कहा लेकिन वह नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है… महेंद्र सिंह धोनी का एक और अविश्वसनीय पल। भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में धोनी सीएसके के लिए डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजी कौशल का परीक्षण करने के लिए आदर्श रहे हैं।

सत्र पूर्व ट्रेनिंग में उनके खिलाफ अभ्यास करते | Eric Simmons Revealed

सिमंस ने कहा कि विकेट पर उनका धैर्य… जब हम डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं तो सत्र पूर्व ट्रेनिंग में उनके खिलाफ अभ्यास करते हैं क्योंकि वह इसमें काफी अच्छे हैं। अगर हम उनके खिलाफ अपनी रणनीतियों का परीक्षण कर सकते हैं तो हम जानते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।”

वह बस आगे बढ़ता है और अपना काम करता | Eric Simmons Revealed

सिमंस ने स्वीकार किया कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई दर्द नहीं दिखाते हुए बहादुरी से इसका सामना किया है। उन्होंने कहा कि हर किसी को उसकी चोटों में उसकी तुलना में अधिक रुचि है। वह उन सबसे कठोर व्यक्तियों में से एक है जिनसे मैं कभी मिला हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें यह भी पता है कि उसे किस हद तक दर्द हो सकता है। वह बस आगे बढ़ता रहता है और अपना काम करता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!