Khabarwala 24 News New Delhi: Escalator इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां दो महिलाओं को एस्केलेटर से जूझते हुए देखा जा सकता है। वायरल क्लिप में साड़ी पहने दो महिलाएं दिख रही हैं, जो अजीबोगरीब तरीके से एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करती है और आगे बढ़ती है। दोनों चढ़ने के लिए अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल करती है।
रोक पाए अपनी हंसी (Escalator)
इस नजारे को देख कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। क्लिप में नजर आता है, कि एक महिला के पीछे हरे साड़ी में एक और महिला भी एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश कर रही है, वह एस्केलेटर पर बैठने के बाद जल्दी से खड़ी हो जाती है। दूसरी महिला का लगभग बैलेंस बिगड़ जाता है जब वह उतरती है लेकिन पहली महिला तेजी से कदम बढ़ाकर उसकी मदद करती है, ताकि वह गिरें नहीं।
Tf why?💀😭
pic.twitter.com/sHDAqeGIV1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 26, 2024
यूजर्स कर रहे पसंद (Escalator)
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, इतना ही नहीं साथ-साथ इस वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें, कि अब तक इस वीडियो पर करीब 10 लाख व्यूज आ चुके हैं।
यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट (Escalator)
वायरल इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं, ऐसे में एक यूजर ने कहा, हर कोई सभी पहलुओं से अच्छी तरह वाकिफ नहीं होते हैं। मुझे लगता है कि कभी-कभी यह मजाक करना सही नहीं है। तो एक यूजर कहता है, कि “गांव की महिलाएं हैं भाई उनको इसके बारे में नहीं पता है।