Etawah Crime News Khabarwala 24 News Etawah: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में दो मासूम बहनों की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घर में ही दोनों के शव खून से लथपथ मिले। दिन दहलाने वाले इस जघन्य हत्याकांड को किसने और क्यों अंजाम दिया पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। उधर, मासूम की हत्या से घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि घर में दोनों बहनें अकेली थी और खेत से जब मां वापस घर लौटी तो उसको घर के अंदर खूनी मंजर देख होश उड़ गए।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद इटावा के थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर का है। जहां देर शाम को घर के अंदर ही दो मासूम सगी बहनों की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरा गांव दहशत में आ गया और परिवार सदमे में है। मासूम बेटियों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर गांव के निवासी जयवीर के सात बच्चे हैं ।जिसमें चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी दोनों बेटियों की हत्या हुई है। बेटियां गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती थी।
बेटियों का शव देख मां का हुआ बुरा हाल
मृतकों में शिल्पी की उम्र मात्र पांच वर्ष थी जबकि रोशनी सात साल की थी। परिजन का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। घर में दोनों छोटी बेटियां अकेली थीं। वह लोग चारा लेने गए थे। वापस लौटकर आए तो देखा कि दोेनों की हत्या कर दी थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
इस वारदात की सूचना मिलने पर थाना बलरई की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फिलहाल, हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण रहा है? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।