Khabarwala 24 News New Delhi : EV Prices Equal देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीकल वॉर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां सरकार इन ई-व्हीकल पर सब्सिडी ऑफर कर रही है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें डीजल के बराबर आ चुकी हैं। दूसरी तरफ, कंपनियों ने भी इनकी कीमतों में भारी कटौती करना शुरू कर दी है। वो ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने और उनके लिए इन व्हीकल की खरीद का आसान बनाना चाहती हैं। इस दिशा में टाटा मोटर्स और MG ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भारी कटौती की है। यानी ईवी को खरीदने के बाद आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। बता दें कि ईवी से प्रति किलोमीटर का खर्च पेट्रोल और डीजल कारों से काफी कम है।
टाटा मोटर्स ने 1.20 लाख की कटौती की (EV Prices equal)
टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV और टियागो EV की कीमतों में 1.20 लाख रुपए तक की भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब नेक्सन EV की कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं दूसरी तरफ लॉन्ग-रेंज वाले वैरिएंट की कीमत अब 16.99 लाख से शुरू होगी। दूसरी तरफ, टियागो EV में 70,000 रुपए की कटौती के बाद बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपए हो गई है। नेक्सन EV का लॉन्ग-रेंज वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 465Kmकी रेंज देता है। जबकि, टियागो EV सिंगल चार्ज पर 315Km तक दौड़ती है।
EV की कीमत में बैटरी का बड़ा हिस्सा (EV Prices Equal)
कंपनी का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों को करने के पीछे का मकसद देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। टाटा के पैसेंजर कार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, “बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। हाल के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में भी कमी देखी गई है। निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए, हमने सक्रिय रूप से परिणामी लाभों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑप्शन चुना है।”
पेट्रोल और डीजल से EV में कम खर्च (EV Prices Equal)
टाटा नेक्सन EV को 15,000Km का सालाना खर्च 15,000 रुपए है। जबकि डीजल मॉडल के लिए ये खर्च 96,021 रुपए और पेट्रोल मॉडल के लिए 1.2 लाख रुपए है। दिल्ली में डीजल की कीमत लगभग 90 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, ईवी प्रति यूनिट शुल्क 10 रुपए है। इसका मतलब यह है कि कोई व्यक्ति पेट्रोल या डीजल कार की तुलना में ईवी खरीदने की थोड़ी अतिरिक्त लागत केवल एक साल से कम में वसूल कर सकता है। नेक्सन पेट्रोल की ऑनरोड कीमत 14.2 लाख रुपए है, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल की ऑनरोड कीमत 15.1 लाख रुपए है। डीजल के लिए ये कीमत 15.4 लाख रुपए हो जाती है।
MG ने भी अपनी EV सस्ती कर दीं (EV Prices Equal)
MG मोटर की बात करें तो कंपनी ने अपनी कॉमेट मिनी इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती की है। जिसके बाद इस कार की कीमत 7 लाख रुपए हो गई है। दूसरी तरफ, MG ZS EV को कंपनी ने पुरानी 22 लाख रुपए कीमत के मुकाबले 19 लाख रुपए में एकदम नया एंट्री लेवल वैरिएंट लॉन्च किया है। MG मोटर इंडिया के डिप्टी एमडी गौरव गुप्ता ने कहा, “लोकलाइजेशन में वृद्धि, दीर्घकालिक माल ढुलाई अनुबंध, सुव्यवस्थित लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन में सुधार और दीर्घकालिक प्रमुख वस्तुओं की लागत के चलते कीमत में कटौती संभव हो पाई।