Saturday, March 15, 2025

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता मताधिकार का करें प्रयोग:डीएम मेधा रूपम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कमला अग्रवाल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मेधा रूपम में मतदाताओं को शपथ दिलाई। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट से जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कमला अग्रवाल स्कूल के मैदान पर बने भारत के नक्शे में हर प्रांत में खड़े बच्चों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई। इसके पहले जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में जिन छात्र-छात्राओं , युवकों युवतियों की उम्र 18 साल पूरी हो गई वह सभी फार्म 6 भरकर मतदाता बनें और जो भी मतदाता हैं वे सभी आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का गौरव प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक सरकार के गठन में मतदाताओं की भूमिका सराहनीय रहती है।

पुरस्कृत किया गया

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण 2023 कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, चित्रकला, स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह दिलाई शपथ

मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , उप जिलाधिकारी हापुड़ सुनीता सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, प्रधानाचार्य कमला अग्रवाल इंटर कॉलेज, विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं स्काउट के बच्चे तथा शिक्षक , शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles