खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़: ई.बी.एस बाबूगढ के तत्वावधान में बाबूगढ कैंट में पूर्व सैनिक रैली 2023 का आयोजन किया गया। रैली में जनपद हापुड़, बुलंदशहर गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों द्वारा भागीदारी की गई।
रैली के दौरान पूर्व सैनिकों / सैनिकों व वीर नारियों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी कर्नल मलकीत सिंह ने दी। रैली स्थल पर सेना अस्पताल मेरठ व मानव हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल सेवा व फ्री कैम्प का आयोजन किया गया एवं कोविड की फ्री बूस्टर डोज लगायी गई। इसके साथ ही जाट रेजीमेन्ट, राजपूताना राईफल्स व आर.वी.सी रिकॉर्डस के अधिकारियों द्वारा पेंशन सम्बन्धित व अन्य विसंगतियों का निराकरण किया गया। रैली के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उपस्थित वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर संजीव भल्ला, कमांडेन्ट ई.बी.एस बाबूगढ ने की।
इस अवसर पर मौके पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप कुमार, कर्नल कपिल बक्शी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जनपद हापुड़ व बुलन्दशहर, वांरट ऑफिसर मनवीर सिंह आदि मौजूद थे।