खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : मेरठ से आई विजिलेंस टीम ने पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक आशुतोष दूबे को को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था। इस मामले में शासन ने आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू हुई है।
गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर में रहने वाले सतेंद्र सिंह ने बताया था कि उसकी गांव अनुपुर डिबाई में बीयर की सरकारी दुकान है। दुकान को संचालित करने के लिए आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे पिछले कई दिनों से रिश्वत की मांग कर रहा था। इससे परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस के अधिकारियों से संपर्क किया था।
संपर्क किए जाने के बाद बीते 13 दिसंबर की दोपहर को विजिलेंस के डिप्टी एसपी दीपक कुमार त्यागी टीम के साथ जिले में पहुंचे थे। जहां आला अधिकारियों से मामले के संबंध में वार्ता करने के उपरांत टीम ने कुछ सरकारी विभाग के अधिकारियों को टीम में शामिल किया था। टीम ने गढ़ नगर में पहुंचकर ठेका संचालक से वार्ता की थी और नोटों पर केमिकल युक्त रंग लगाकर ठेके संचालक को दे दिए थे।
उसके बाद संचालक रुपये को लेकर आबकारी निरीक्षक के बताए गए स्थान पर पहुंच गया था। संचालक की ओर से दी गई रकम को जैसे ही आबकारी निरीक्षक ने लिया, तभी विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मौके से निरीक्षक को गिरफ्तार किया था।
भागने का किया था प्रयास
टीम को देखकर निरीक्षक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका था। कोतवाली में विजिलेंस की टीम ने लंबी पूछताछ की थी।
गाड़ी से बरामद हुई थी नकदी
टीम ने आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद उसकी कार से एक लाख साठ हजार रुपये बरामद किए थे। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आबकारी निरीक्षक के अलावा उसके प्राइवेट वाहन के चालक और उसकी गाड़ी तक ठेका संचालक के रुपये पहुंचाने वाले सेल्समैन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।