Khabarwala 24 News New Delhi : Exit Polls Data Feedback लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कई न्यूज एजेंसियों के आए एग्जिट पोल के आंकड़ों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे मोदी मीडियो पोल बताया है। वहीं बाबा रामदेव ने दावा किया कि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. एग्जिट पोल में ऐसा ही दिख रहा है. परिणाम भी ऐसे ही होंगे. लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकतर एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया है कि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनेगी.
हम 295 सीट जीतेंगे (Exit Polls Data Feedback)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”यह एग्जिट पोल नहीं है। इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है, मोदी जी का पोल है, उनका फैंटेसी पोल है।” लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे।”
हिमालय जैसी शख्सियत (Exit Polls Data Feedback)
पतंजलि आयुर्वेद के कर्ता-धर्ता माने जाने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की शख्सियत हिमालय जैसी है। योगगुरू ने बताया कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, नीतियां, चरित्र और शख्सियत बेहद विराट हैं और इसके पीछे वर्षों की साधना है।
इंडिया गठबंधन की बैठक (Exit Polls Data Feedback)
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 जून को इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की बैठक के बाद दावा किया कि उनके गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के घर पर करीब ढाई घंटे तक इंडिया गठबंधन की बैठक हुई।
सतर्कता रखने के निर्देश (Exit Polls Data Feedback)
खड़गे ने कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ताओं को चुनाव और मतदान से जुड़े मुद्दों पर सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देशभर में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार शाम सातवें और आखिरी चरण के साथ समाप्त हो गई। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए गए।
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया (Exit Polls Data Feedback)
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोट डाले गए। चुनाव खत्म होते ही कई एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शूरू हो गए। अधिकांश एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी अपने दम पर अकेले सरकार बना सकती है। हालांकि, विपक्षी पार्टियां एग्जिट पोल को नकार रही हैं और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रही हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।