Khabarwala 24 News New Delhi : Expired Medicine ज्यादातर लोग दवाइयों के एक्सपायर्ड होने के बाद कचरे में फेंक देते हैं। ज्यादातर घरों में दवाओं का एक पूरा बॉक्स होता है। सिर दर्द, खांसी, जुकाम और बुखार की दवा आपको सभी के घरों में आसानी से मिल जाएगी। इमरजेंसी में ये दवाएं बहुत काम आती हैं, लेकिन कई बार लंबे समय तक रखी दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं। ऐसे में घरों में दवाइयां इकट्ठी हो जाती हैं लेकिन ये दवाएं एक्सपायर होने के बाद कई जरूरी कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं। गार्डनिंग से लेकर क्लिनींग में ये दवाएं बड़े काम आ सकती हैं। इन एक्सपायर दवाओं को फेंकने की बजाय आप इन्हें किचन क्लीनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए एक्सपायर्ड दवाओं का क्या करें?
ब्लॉक सिंक खोलने के आएंगी काम (Expired Medicine)
किचन में अक्सर सिंक ब्लॉक हो जाती है। 2-3 गोलियों को गर्म पानी में घोल लें और रात में सोने से पहले सिंक में डाल दें। इससे सिंक की अंदर से सफाई हो जाएगी और कीड़े मकोड़े भी नहीं आएंगे। खाने-पीने के टुकड़े नाली में फंस जाते हैं। जिससे सिंक जाम हो जाती है। किचन सिंक ब्लॉक होने पर महिलाओं के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। सिंक में होते हुए कॉकरोच और दूसरे कीड़े मकोड़े आने लगते हैं। ऐसे में आप एक्सपायर्ड दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नहीं आएंगे बाथरूम की नाली से कीड़े (Expired Medicine)
इन कीड़ों को भगाने के लिए एक्सपायर्ड दवाएं बड़ा काम आ सकती हैं। बाथरूम की नालियों से कीड़े आने लगते हैं। बाथरूम की नाली में सोने से पहले दवाओं वाला पानी डाल दें। इसके लिए एक मग पानी में कुछ एक्सपायर्ड दवाएं डाल दें और फिर इस पानी को नाली में डालकर बाथरूम बंद कर दें।
पौधे के कीड़े और फंगस होगी दूर (Expired Medicine)
कई बार पौधों पर कीड़े और फंगस लग जाती है। इसके लिए आप एक्सपायर्ड दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। खराब दवाओं को पानी में घोल लें और इसे पौधों की जड़ में डाल दें। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और कीड़े मकोड़े भी दूर हो जाएंगे।