Khabarwala 24 News New Delhi: Faisal Malik Real Life Story सोचिए जो व्यक्ति कभी सड़कों पर सोया करता था, वह अब एक स्टार बन चुका है। इस एक्टर को सबसे बड़ी सफलता अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुरमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मिली थी और इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हर किसी के बने हैं फेवरेट (Faisal Malik Real Life Story)
फिलहाल ये एक्टर प्राइम वीडियो की वेब सीरिज पंचायत3 से छाया हुआ है और हर किसी का फेवरेट बना हुआ है। अब आप सोच रहें होंगे कि हम जितेंद्र कुमार या रघुबीर यादव के बारे में बता रहे हैं। लेकिन नहीं.. हम इनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं… अगर आप अभी तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेता फैसल मलिक हैं।
काफी संघर्ष किए (Faisal Malik Real Life Story)
पंचायत से सबके फेरवरेट बन चुके प्रहलाद चाज् उर्फ फैसल मलिक को एक बार फिर इस सीरीज के तीसरे सीजन में खूब प्यार मिल रहा है। सीरीज में प्रहलाद चा की जिंदगी दर्दभरी नजर आई है वैसे बता दें कि फैसल ने रियल लाइफ में काफी संघर्ष से जूझने के बाद अपने लिए एक ऐसी जगह बनाई है जिसकी दुनिया सराहना कर रही है। जी हां फैसल मलिक की रियल लाइफ स्टोरी बेहद संघर्ष वाली है। जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं। रेडिफ के साथ 2022 के एक इंटरव्यू में, फैसल ने अपने संघर्ष की दास्तां बयां की थी. फैसल ने बताया था कि जब वह शुरू में मुंबई आए तो उनका परिवार उन्हें पैसे भेजता था, लेकिन फैसल खुद इसे मांगने में शर्मिंदगी महसूस करने लगे थे।
सड़क पर रहते थे (Faisal Malik Real Life Story)
फैसल मलिक ने खुलासा किया था, “यह आसान नहीं था. मैं सड़कों पर रहता था, स्टेशनों पर सोने के लिए हर रात के 10 रुपये देता था… लेकिन मैं अपने संघर्ष के बारे में बात नहीं करना चाहता। ये एक्सपीरियंस मेरी जर्नी के लिए जरूरी थे।”
कैसे बने एक्टर (Faisal Malik Real Life Story)
बता दें कि सिंगर कैलाश खेर ही थे, जिन्होंने मलिक को सहारा चैनल में पहली नौकरी दिलवाई, जहां उन्होंने प्रोमो निर्माता के रूप में ज़ी स्टूडियो में काम किया और यहां एडिटिंग भी सीखी । कोई भी विश्वास नहीं करेगा लेकिन जब फैसल एक विजिटर के रूप में अनुराग के सेट पर पहुंचे थे तो उन्हें वर्दी पहनने के लिए कहा गया यह एक अभिनेता के रूप में उनका जन्म था। बाद में वह ब्लैक विडोज़, मस्त में रहने का, रिवॉल्वर रानी, मैं और चार्ल्स और सात उच्चके सहित कई फिल्मों में नजर आए। फैसल ने द अमेजिंग रेस, वर्ल्ड्स टफेस्ट ट्रकर और आइस रोड ट्रकर्स: डेडलीएस्ट रोड्स सहित कुछ इंटरनेशनल टाइटल में भी अपना स्किल दिखाया है।