Fake CBI Officer Khabarwala 24 News Basti: एक युवक को रौब गालिब करने के लिए सरकारी गाड़ी चाहिए थी। वह चाहता था कि थानेवाले उसे सरकारी गाड़ी उपलब्ध कराएं जिसमें वह सवार होकर जाए। इस चाहत में युवक फर्जी सीबीआई अफसर बन गया और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते थाने में घुस गया। पहले तो थाने में अफरा तफरी मच गई, लेकिन थोड़ी देर बाद थानेेदार को शक हो गया।
क्या है पूरा मामला (Fake CBI Officer)
यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के कप्तानगंज थाने का है। थाने पहुंचे युवक ने खुद को दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे युवक ने थानेदार से कहा कि उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए भेजा गया है। थाने से जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराइए, देवरिया जाना है। थानेदार समेत साथी कर्मी और फरियादी भी कुछ देर तक सकते में आ गए। हालांकि, उसकी असलियत सामने आ गई और पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।
पुलिस पर की दवाब बनाने की कोशिश (Fake CBI Officer)
खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताने वाले युवक से थानेदार ने जब पहचान-पत्र मांगा तो वह तपाक से बोला कि आप सीबीआई से कैसे आईडी मांग सकते हैं। थानेदार के दबाव बनाने पर बातों में उलझाने लगा। लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी असलियत सामने आ गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रमणि वर्मा निवासी सराय थाना कोतवाली गांधीनगर जिला बस्ती के रूप में हुई। उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक विधायक को अपना रिश्तेदार भी बताया।
सरकारी गाड़ी के चक्कर में पहुंचा जेल (Fake CBI Officer)
थाने से किसी तरह वापस निकलने के फिराक में जुटे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह हर्रैया की तरफ से आ रहा था। उसे बस्ती शहर तक जाना था। सोचा कि थाने पर चलकर सीबीआई का रौब गालिब से शहर तक जाने के लिए सरकारी गाड़ी मिल जाएगी।