Khabarwala 24 News New Delhi: Fake Cold Drinks Viral Video मार्च माह समाप्त होने को है, गर्मी का मौसम आने वाला है, कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ने वाली है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग परेशान हो रहे हैं। ये वीडियो ही परेशान कर देने वाला है। कहीं जिसे आप कोल्ड ड्रिंक समझकर पी रहे हैं, वो नकली या आपके स्वास्थ्य को खराब करने वाली तो नहीं है। आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में, जिसे देख लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
एेसी कोल्ड ड्रिंक कहीं आप तो नहीं पी रहें ? (Fake Cold Drinks Viral Video)
वायरल वीडियो में, एक शख्स एक प्लास्टिक के बड़े बर्तन में ठीक उसी रंग का घोल तैयार करता दिखाई दे रहा है, जैसे कोल्डड्रिंक्स होते हैं। इस शख्स के आसपास कई कोल्डड्रिंक्स की खाली बोतलें दिखाई दे रही हैं। शख्स इन्हीं खाली बोतलों में कोल्डड्रिंक्स जैसा दिखने वाला घोल भर रहा है और बाकायदा पैकिंग की जा रही है। पैक होने के बाद यह कोल्ड ड्रिंक एकदम ओरिजिनल लग रही है।
This is criminal! Playing with the health of people. https://t.co/TPXNNfO4iM
— RK Vij (@ipsvijrk) March 29, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो (Fake Cold Drinks Viral Video)
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स बोतलों में क्या भर रहा है! वीडियो शेयर कर @Realchandan21 नाम के x यूजर ने लिखा कि क्या आप ये कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं? वीडियो पर एक ने लिखा कि इससे अच्छा तो नारियल पानी है।
एक अन्य ने लिखा कि इस तरह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ये तो काम कर रहा है लेकिन इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। असली गुनहगार तो वही हैं। एक अन्य ने लिखा कि अब कोल्डड्रिंक को भी छोड़ना पड़ेगा । ये लोग पता नहीं क्या मिला रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को सतर्क जरूर कर दिया है।