खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अवैध /नकली /अपमिश्रित शराब तैयार कर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से खाली पव्वे, रैपर, यूरिया, पिकअप गाड़ी आदि सामान बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अवैध /नकली /अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे। घनौरा कट के पास से पुलिस ने अवैध /नकली /अपमिश्रित शराब को तैयार कर उसकी तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पाली परतापुर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर निवासी कैलाश चंद और मोहल्ला पट्टी हजारी गढ़ अड्डे के पास स्याना जनपद बुलंदशहर निवासी संजय हैं।
आरोपियों से किया बरामद
पांच पेटी अवैध मिस इंडिया मार्का शराब, 210 खाली पव्वे, 5 कैन तरल द्रव्य से भरी हुई करीब 275 लीटर व 5 किलो ग्राम यूरिया, रैपर बार कोड, मिस इंडिया मार्का के 792 स्टीगर, दूध के 95 कैरेट खाली, 6 बड़ी कैरेट 5 डिब्बे दही, 50 पैकेट दूध, तस्करी में प्रयुक्त होने वाली पिकअप गाड़ी बरामद की है।
शराब तस्करी में दुग्ध वाहन का करते थे इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कैन तरल द्रव्य (ईएनए) व यूरिया आदि से अवैध /नकली /अपमिश्रित शराब तैयार कर तस्करी करने के लिए दुग्ध वाहन का इस्तेमाल करते थे।