Khabarwala24 News Hapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलोता स्थित पेट्रोल पंप के बराबर में एचपीडीए द्वारा पिछले दिनों पांच दुकानों को सील कर दिया था। इसको लेकर भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया। मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव बछलोता स्थित पेट्रोल पंप के बराबर में जगवीर सिंह पुत्र खचेड़ू ने (दादा लाई ) निजी जमीन पर पांच दुकानों का निर्माण कराया। था। पिछले दिनों एचपीडीए की टीम ने सीलिंग प्रक्रिया लगाते हुए दुकानों को सील किया था। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ता दुकानों के बाहर धरने पर बैठ गए । उनका कहना था कि दादा लाई जमीन पर भी एचपीडीए के द्वारा निर्माण कार्य को सीलिंग करना और ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों पर सीलिंग करना घोर अपराध है। किसानों का आरोप है कि यह एचपीडीए कि तानाशाही गलत है। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद है।
प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग
धरने पर बैठे भाकियू के पदाधिकारी और सदस्यों ने एचपीडीए के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। धरना की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और धरना दे रहे कार्यकर्ताओं से वार्ता कर मामला शांत कराने का प्रयास किया।