Khabarwala 24 News New Delhi: farmers protest in delhi किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली चलो के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर हो या टिकरी, संभू बॉर्डर हो या सिंघू बॉर्डर… हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का जबरदस्त पहरा है। दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
दिल्ली में 12 मार्च तक के लिए धारा-144 लागू (farmers protest in delhi)
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। दिल्ली में 12 मार्च तक के लिए धारा-144 लागू है। सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं, जिससे किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। बैरिकेडिंग से रास्ता बंद है, सड़कों पर नुकीली कीलें लगाई गईं हैं.।कोशिश यही है कि किसी भी सूरत में राजधानी का माहौल ना बिगड़ पाए। आज (13 फरवरी) आम लोगों को भी घर से निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ये अपील की गई है कि अधिकतम मेट्रो का उपयोग करें। चलिए जानते हैं, ट्रैफिक एडवाइजरी।
गाजीपुर बॉर्डर (farmers protest in delhi)
-गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड
-पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड
-चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकते हैं।
यह हैं हरियाणा जाने के लिए यह है 4 रूट (farmers protest in delhi)
-डाबर चौक – मोहन नगर – गाजियाबाद – हापुड रोड – जीटी रोड – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे – डासना – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है।
-इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी- पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।
-दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक – मंडोला-मसूरी – खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है।
-ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।
एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल जाने के लिए रास्ते
-चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जा सकेंगे।
-डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 से होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे।
-कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर आगे जा सकेंगे।
– यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर आगे जा सकते हैं।
-पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर आगे जा सकेंगे।
-आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।