Khabarwala24 News Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद में एक एेसे मामला सामने आया जहां न तो डोली, न घोड़ी, कार न पालकी..दो दुल्हन, दूल्हों के साथ ट्रैक्टर और नाव पर सवार होकर विदा हुईं। गांव में गंगा का पानी घुस आया तो बारातियों समेत दूल्हा-दुल्हन को भी दूर तक पैदल चलना पड़ा। सोमवार रात में विदाई के समय अंधेरे में नाव और ट्रैक्टर के जोखिम भरे सफर के साथ उनके जीवन की नई शुरूआत हुई।
कटरी धर्मपुर ग्राम सभा के मजरा पंखियन की मड़ैया इन दिनों बाढ़ के पानी से घिरा है। गांव की सड़कों पर भी जलभराव हो रहा है। जब इलाका जलमग्न हो गया तो दोनों ओर से रिश्तेदार बैठे। दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि जो तारीख तय है, उस पर शादी होगी। सोमवार को गांव में दो बारातें आनी थीं। पानी के बीच एक बारात नाव तो दूसरी ट्रैक्टर से पहुंची। सोमवार को दोनों बारात गांव में पहुंची। निकाह के बाद रस्में पूरी होने तक रात के आठ बज चुके थे। आधे बाराती पानी में पैदल चलकर आठ किमी दूर खड़ी बसों तक पहुंचे। नाव पहुंचने पर दोनों विदा हुए। सोमवार को दूसरी बारात भी गांव में पहुंची। बाढ़ के पानी के बीच ट्रैक्टरों और नावों से गांव तक पहुंची।बारातियों को पानी में चलकर पैदल जाना पड़ा। दूल्हा-दुल्हन को ट्रैक्टर पर बैठाकर ले जाया गया।