Monday, December 23, 2024

बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, घनी आबादी के बीच बिना दकल विभाग की एनओसी के चल रहा था गोदाम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala24NewsHapur:कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में स्थित एक बारदाने (प्लास्टिक के कट्टे) के गोदाम में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल केंद्र पर सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया। बताया गया आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

add1
add1

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह को मोहल्ला कोटला मेवातियान में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। गोदाम के पास गोदाम स्वामी का भाई रहता है उसने इस हादसे की सूचना अपने भाई नरेंद्र सिंह को दी। सूचना मिलते ही गोदाम स्वामी तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ने लगी। सूचना मिलने पर दकमल कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था।

बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, घनी आबादी के बीच बिना दकल विभाग की एनओसी के चल रहा था गोदाम

आसपास के क्षेत्र में मची अफरा तफरी

कोटला मेवातियान में बारदाने के गोदाम में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने घरों से निकल आए। सभी इसी प्रयास में थे कि किसी तरह आग पर जल्द काबू पाया जा सके, ताकि आसपास के घरों में आग न पहुंचे।

firefighters extinguishing fire
firefighters extinguishing fire

बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, घनी आबादी के बीच बिना दकल विभाग की एनओसी के चल रहा था गोदाम

बिना एनओसी के चल रहा था गोदाम

शहर की घनी आबादी के बीच बारदाने का गोदाम बिना एनओसी के चल रहा था। दमकमकर्मियों का कहना था कि दमकल विभाग से इसकी एनओसी नहीं ली गई थी और न ही आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम थे। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, घनी आबादी के बीच बिना दकल विभाग की एनओसी के चल रहा था गोदाम

आग पर काबू पाने के लिए लगी करीब 12 दमकल गाड़ी

शहर की घनी आबादी के बीच बारदाने के गोदाम में बुधवार की सुबह को लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग की करीब 12 दमकल गाड़ी लगी। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अगर जल्द आग पर काबू न पाया जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।

शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles