Sunday, July 7, 2024

Fighter Box Office ऋतिक रोशन का एक्शन बॉक्स ऑफिस पर छाया , फाइटर ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Fighter Box Office ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर से बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। समीक्षक से लेकर फैंस तक फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है। फाइटर को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब ऐसे में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। जिसमें फाइटर को अच्छी शुरुआत मिली है। आपको बता दें कि हालांकि 2023 की कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले फाइटर की ओपनिंग छोटी रही है।

फाइटर का क्या रहा ओपनिंग कलेक्शन (Fighter Box Office)

Sacnilk के अनुसार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर ने अपने पहले दिन 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। यह फिलहाल अनुमानित आंकड़े हैं, जिसमें आगे चलकर बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो फाइटर की ओपनिंग ऋतिक रोशन की पिछली एक्शन फिल्म वॉर और बैंग बैंग से छोटी रही है। वॉर ने अपने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं बैंग बैंग ने अपने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे। फाइटर से पहले सिद्धार्थ आनंद ने पठान का निर्देशन किया था, जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी।

फिल्म की क्या है कहानी (Fighter Box Office)

ये कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन) और उसकी टीम की। पैटी की टीम में उसके साथ स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका पादुकोण) , स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज (करण सिंह ग्रोवर), स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बैश (अक्षय ओबेरॉय) और फाइटर पायलट सुखी हैं। तभी टीम ड्रैगन का हिस्सा हैं, जिसे स्क्वाड्रन लीडर राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) ने इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पॉन्स के लिए तैयार किया है। पैटी एयर फोर्स का बेस्ट फाइटर पायलट है, लेकिन उसके सीओ रॉकी को शुरुआत से वो पसंद नहीं।

पैटी हैंडसम है और अपने काम में बेस्ट है, लेकिन फिर भी उसकी आंखों में एक उदासी है। वो अपने साथ कुछ गलतियों का भार लेकर चल रहा है, जिसे वो सुधार भी नहीं सकता और उनसे आगे भी नहीं बढ़ पा रहा। उधर मिनी अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद अपनी जिंदगी अकेले बिता रही है। दोनों की मुलाकात जब एक टीम का हिस्सा बनने के दौरान होती है तो उनका एक दूसरे के प्यार में पड़ना लाजिमी था। लेकिन फिल्म उनके रोमांस नहीं, उनकी जाबाजी और हमारे जवानों के बारे में है।

‘फाइटर’ की कहानी में कुछ ऐसे जबरदस्त मोड़ आते हैं कि जो पैटी और मीनल सहित पूरी एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रख देते हैं। अपनी मुश्किलों का सामना ये टीम कैसे करेगी और दुश्मनों की हरकतों और जुर्रतों का क्या अंजाम होगा, ये फिल्म में देखने वाली बात है।

पठान के बाद अब फाइटर (Fighter Box Office)

सबसे पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बारे में बात करते हैं। साल 2019 में सिद्धार्थ, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘वॉर’ लेकर आए थे। उस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और स्टोरी थी, जिसने दर्शकों का दिल खुश कर दिया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की ‘पठान’ बनाई और अब वो ‘फाइटर’ लेकर आए हैं। सिद्धार्थ आनंद के लिए अब कहा जा सकता है कि वो पैट्रियोटिक फिल्मों के एक्सपर्ट हो गए हैं।

धमाकेदार एक्शन, एरियल एक्शन और इमोशन्स (Fighter Box Office)

फिल्म ‘फाइटर’ में उन्होंने बढ़िया स्टोरी के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन, एरियल एक्शन और इमोशन्स भी डाले हैं। फिल्म गहराई के साथ फौजियों के बारे में बात करती है। इसकी शुरुआत जरूर पैटी के शो ऑफ करने से होती है, लेकिन इसके बाद फिल्म आपको जिस उड़ान पर लेकर जाती है, उससे वापस आने का आपका मन नहीं होगा। मूवी का पहला हाफ जोश और मस्तीभरे पलों से भरा हुआ है। वहीं सेकेंड हाफ में इमोशन्स और हाई एनर्जी का ऐसा मिश्रण है कि देखकर आपको मजा भी आएगा और आपके आंसू भी बह जाएंगे।

फर्स्ट हाफ भरता जोश, सैकेंड हाफ आपको रुलाता (Fighter Box Office)

इस फिल्म का फर्स्ट हाफ आपके अंदर जोश भरता और सेकेंड हाफ आपको रुलाता है। ‘फाइटर’ शुरू से आखिर तक आपको अपने साथ बांधे रखती हैं। इसकी एडिटिंग काफी क्रिस्प है और VFX भी अच्छे हैं। इसमें कमाल का एरियल एक्शन है जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाती हैं। बॉलीवुड की इस पहली एरियल एक्शन फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने काफी मेहनत से बनाया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!