Filmy News Khabarwala24 News : गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म Carry On Jatta 3 का हाल में ही ट्रेलर लांच किया गया। इस इवेंट में बाॅलीवुड कलाकार आमिर खान ने भाग लिया। इंवेट के दौरान का एक वीडयो सामने आया है, जिसमें ढोल पर आमिर खान भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।जिसमें आमिर कुर्ता स्टाइल शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दे रहे हैं।
सोनम के साथ दिए पोज
बाॅलीबुड अभिनेता आमिर खान ने इंवेट में डांस के बाद अभिनेत्री सोनम बाजवा के पास पोज भी दिए। आपको बता दें कि आमिर खान पिछले 35 वर्षों सेलगातार बाॅलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। बताया गया कि वो कुछ समय के लिए बतौर एक्टर ब्रेक लेना चाह रहे हैं। वह अपनी फैमिली के साथ बिताना चाह रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियंस फिल्म में काम शुरू करने वाले थे। फिल्म इंडस्ट्रीज में चर्चा है कि आमिर ने अब इस रोल से इंकार कर दिया है।
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म #CarryOnJatta3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे एक्टर #AamirKhan
इस दौरान आमिर ढोल पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दिएइवेंट में आमिर कुर्ता स्टाइल शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं@GippyGrewal @bajwasonam #GippyGrewal #SonamBajwa #CarryOnJatta3Trailer pic.twitter.com/EcTekYyGJ0
— khabarwala24 (@khabarwala24) May 31, 2023