खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में गांव के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से लगभग नौ लाख रुपये की करीब पांच हजार मुर्गे-मुर्गियों की जलकर मौत हो गई। फार्म मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र से एक दमकल की गाड़ी बुलवाई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद आग पर काबू पाया।
गांव के रहने वाले इरफान अली ने बताया कि उसने गांव के निकट एक माह पूर्व मुर्गी फार्म खोला था जिसमें उसने करीब छह हजार मुर्गे और मुर्गी पाल रखे थे। एक हजार मुर्गी की बिक्री हो चुकी है। उसने बताया कि वह फार्म हाउस पर ही रहता था। रोजमर्रा की भांति बुधवार की रात को वह खाना खाने के बाद सो गया। देर रात को उसे आग लगने की बदबू आई।उसने देखा कि फार्म में आग लगी हुई थी, इससे पहले कि मैं कुछ कर पाता आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने पूरे फार्म हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग की चपेट में आने से उसके करीब नौ लाख के मुर्गे मुर्गी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फार्म हाउस में आग लगाने की तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।