Sunday, July 7, 2024

Firozabad दोस्त की जलती चिता पर कूद गया दोस्त! उपचार के दौरान मौत जानिए क्या है पूरा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Firozabad : एसी दोस्ती शायद ही आपकी सुनी होगी। अगर अगर गांवों में रलहते थे, लेकिन प्राइमरी स्कूल के पक्के दोस्त थे। बड़े हुए शादी हुई लेकिन उसके बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छूटा। शनिवार को कैंसर से जूझते एक दोस्त की मौत हो गई। दूसरा दोस्त श्मशान घाट पर पहुंचा और काफी देर कर रोता रहा। अचानक फिर जलती चिता में छलांग लगा दी। आनन फानन में झुलसे दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोस्त की जिता ठंडी होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया ।दोनों की यह दोस्ती की मिसाल चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है मामला :

आपके बता दें कि यह मामला फिरोजाबाद जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव मढ़ैया नदिया की है। यहां के अशोक की दोस्ती गांव से कुछ दूरी पर रहे वाले गढ़िया पंचवटी निवासी किसान किसान गौरव से थी। अशोक छह महीने से बीमार चल रहे थे, एक महीने पहले डाक्टर ने कैंसर बता दिया। इसकी जानकारी मिलने पर गौरव भी परेशान हो गया। अशोक का उपचार कराया गया, लेकिन वह कैंसर से नहीं लड़ सका और उसकी मृत्यु हो गई।

Firozabad दोस्त की जलती चिता पर कूद गया दोस्त! उपचार के दौरान मौत जानिए क्या है पूरा मामला

अचानक लगा दी जलती चिता में छलांग :

बताया गया कि यमुना किनारे अशोक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसी बीच गौरव भी वहां पहुंच गया। गौरव चिता के पास बैठकर काफी देरकर रोता रहा, ग्रामीण वापस लौटने लगे इसी बीच गौरव ने चिता में छलांग गया। पुलिस के अनुसार, चिता जलने के बाद गांव के लोग लौट गए, लेकिन गौरव वहीं बैठकर रोते रहे और अचानक चिता में छलांग लगा दी। चिंता में छलांग लगाने के बाद वहां यमुना में नहा रहे कुछ कों ने उसे देखा आनन फानन में मौके पर पहुंचे और युवकों ने उन्हें किसी तरह चिता से निकाला।

अस्पताल में तोड़ा दम :

इस हादसे की सूचना मिलते ही झुलसे युवक के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख आगरा के लिए रेफर कर रैफर कर दिया। जहां उसने दम दोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि गौरव अपने दोस्त सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजन ने उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में गौरव की मृत्यु हो गई। देर शाम उनके शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया, गौरव अपने दोस्त की मृत्यु सहन नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!