Khabarwala 24 News Firozabad : Firozabad News यूपी के फिरोजाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।इस हत्याकांड में प्रेमी के दो साथी भी शामिल थे। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद ही थाने जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। लेकिन सर्विलांस और सबूतों के आधार फिरोजाबाद पुलिस के हत्थे हत्यारे चढ़ गए। पूछताछ में उन्होंने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला (Firozabad News)
दरअसल, फिरोजाबाद के सरजीवन नगर में रहने वाली ज्ञानवती शादी-ब्याह में मेहमानों पर फूल बरसाने का काम करती थी। इसी दौरान उसके डीजे का काम करने वाले जय सिंह से संबंध बन गए। दोनों पिछले तीन साल से रिलेशन में थे। एक दिन ज्ञानवती ने जय सिंह से पति की हत्या कर उसके साथ जिंदगी बिताने की बात कही।
पत्नी ने हत्यारोपियों के साथ मिलकर रची साजिश (Firozabad News)
प्रेम संबंध में पति जॉनी के बाधक बनने पर पत्नी ज्ञानवती ने योजना बनाकर प्रेमी जय और उसके दो साथियों के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रची। उसने बताया कि जॉनी शराब का आदी है, इसलिए नशे में उसे मौत के घाट उतारा जाए. ऐसे में जय ने पहले जॉनी को शराब पिलाई, फिर चलती बाइक पर ही गमछा से उसका गला घोंट दिया. इस पूरी साजिश ज्ञानवती भी साथ थी।
हत्याकांड को दिया अंजाम (Firozabad News)
बताया गया कि 16 मई को इस खौफनाक कांड को अंजाम देने के लिए ज्ञानवती ने अपने प्रेमी जय सिंह और उसके दो दोस्तों को बुलाया। फिर वह बाइक से जॉनी को लेकर सोफीपुर यमुना नदी के किनारे गए. यहां उन्होंने जॉनी को खूब शराब पिलाई। जॉनी के नशे में होने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस को दी सूचना (Firozabad News)
फिर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया और उसके ऊपर घास-फूस भी डाल दिया। ताकि, जल्दी किसी को शव मिल न सके। घटना के अगले दिन ज्ञानवती ने पुलिस को अपने पति के गायब होने की सूचना दी। इसी बीच 18 मई को पुलिस को जॉनी का शव मिल गया। शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई?
हत्याकांड का किया पर्दाफाश
पुलिस ने शक होने पर जब ज्ञानवती से सख्ती से पूछताछ की और सर्विलांस से सबूत जुटाए तो ज्ञानवती ने इस हत्याकांड का पूरा सच उगल दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ज्ञानवती और उसके प्रेमी जय सिंह तथा दो अन्य दोस्तों ने मिलकर जॉनी की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। पुलिस की 3 टीम बनाकर सर्विलांस के आधार पर सबूत जुटाए गए. ज्ञानवती, जय सिंह व उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।