खबरवाला 24 न्यूज : पणजी स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को सुबह पहली यात्री उड़ान उतरी, जिसके साथ ही गोवा में नवनिर्मित हवाईअड्डे का औपचारिक क्रियान्वयन शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। हैदराबाद से 179 यात्रियों को लेकर इंडिगो की उड़ान उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित नए हवाईअड्डे पर सुबह नौ बजे पहुंची। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया हैदराबाद से आई इंडिगो की उड़ान सुबह नौ बजे उत्तरी गोवा जिला के मोपा में स्थित नए हवाईअड्डे पर उतरी।
केंद्रीय मंत्री और उत्तरी गोवा से सांसद श्रीपद नाईक, मुख्यमंत्री सावंत और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने हवाईअड्डे की टर्मिनल इमारत में यात्रियों का स्वागत किया। पर्यटकों का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे के बाहर बैंड की प्रस्तुति की गई। गोवा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हो गए हैं। नया हवाईअड्डा दक्षिणी गोवा स्थित दबोलिम हवाईअड्डे से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।