खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है। उनके कब्जे से करीब चार लाख रुपये के चोरी किए आभूषण, नगदी और हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश में थे। इसी बीच जैसे ही पुलिस टीम झड़ीना नहर पटरी ग्राम शाहपुर पुल के पास पहुंची तो पांच संदिग्ध लोगो आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख वह भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी घरों में चोरी करने वाले शातिर अारोपी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त कौन हैं
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ निवासी खैरुल हसन, वकील, अहसान, ग्राम औरंगाबाद थाना सिंभावली निवासी प्यार मोहम्मद और मोहल्ला श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी रमजानी है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने पड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 60 ग्राम पीली धातु, 1.270 ग्राम सफेद धातु (सोने चांदी के आभूषण), 11 हजार रुपये व अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इस गिरोह के सदस्य दिन में रैकी करके रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।