Wednesday, May 7, 2025

Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Glowing Skinखराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते आजकल लोगों के चेहरे का ग्लो (Glowing Skin) गायब होने लगा है। उम्र चाहे कोई भी हो लोगों के चेहरे पर अब वह चमक नहीं नजर आती, जो कि पहले नजर आती थी। महिला हो या पुरुष हर किसी की स्किन रफ और बेजान नजर आती है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन ग्लो (Glowing Skin)करती रहे और वह अच्छी लगे तो आपके लिए आज हम पांच छिलकों के बारे में कुछ जानकारी लेकर आए हैं।

संतरे के छिलके (Glowing Skin)

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए संतरे के छिलकों का फेस मास्क काफी कारगर माना जाता है। इसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। यह डार्क स्पॉट को तो कम करता ही है, इसके साथ ही नेचुरल कॉलेजन को भी बढ़ाता है। संतरे के छिलकों का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसके छिलकों को सुखा लें और फिर मिक्सी में पीस लें। अब इस पाउडर में एक चुटकी हल्दी और तीन चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें।

यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/heart-attack-can-happen-even-at-a-young-age/

केले के छिलके (Glowing Skin)

चेहरे पर ग्लो (Glowing Skin)लाने के लिए केले के छिलके भी काफी असरदार माने जाते हैं। इसके छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो की डार्क स्पॉट्स को कम करने का काम करते हैं, इसके साथ ही चेहरे पर निखार लाते हैं। केले के छिलकों को चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल लगाकर चेहरे की मसाज करनी चाहिए या फिर इसके छिलकों को काटकर शहद मिलाकर फेस पर लगाना चाहिए।

सेब के छिलके (Glowing Skin)

चेहरे पर ग्लो (Glowing Skin) लाने के लिए सेब के छिलकों से बना पाउडर भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आपको सेब के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लेना है और फिर दो चम्मच इस छिलके के पाउडर को दो चम्मच दही में मिलाना है। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना चाहिए।

पपीते के छिलके (Glowing Skin)

पपीते में एंजाइम की काफी मात्रा होती है। इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से डेड स्किन निकल जाती है। पपीते के छिलकों को पीसकर उसमें हल्दी, कच्चा दूध भी मिला सकते हैं और फिर चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं।

नींबू के छिलके (Glowing Skin)

चेहरे पर निखार लाने के लिए नींबू के छिलके भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें विटामिन सी पाया जाता है। इसके लिए आपको नींबू के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाना है और फिर दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान

add
add

Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान Glowing Skin बड़े काम के हैं यह पांच छिलके, चेहरे पर लाते हैं ग्लो , डेड स्किन में आ जाएगी जान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!