Sports News Khabarwala 24 Hapur News (गौरव शर्मा) : प्रोत्साहन प्रकल्प के पांच खिलाड़ियों का 26 अक्टूबर से आयोजित हो रहे गोवा में 37वीं राष्ट्रीय खेल के लिए चयन होना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। जहां तैराकी में रिया वर्मा एवं विशाल राज तोमर का राष्ट्रीय गेम्स के लिए उत्तर प्रदेश टीम में चयन हुआ है । वही मॉडर्न पेंटाथलान में सृष्टि भारतीबायथल के लिए अंजलि ट्रायथल के लिए और वंश कुमार का टेट्राथलान के लिए राष्ट्रीय गेम्स में चयन हुआ है। यह सभी बच्चे प्रोत्साहन प्रकल्प के संस्थापक एवं केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के शिक्षक रामानंद राय से विगत कई वर्षों से जुड़े हैं और अथक परिश्रम कर रहे हैं।
रामानंद राय में बताया कि मॉडर्न पेंटाथलान में चुने गए तीनों बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं एवं स्वयं परिश्रम कर अपना खर्च भी निकालते हैं। गांव उपैड़ा के वंश कुमार घर का खर्च चलाने के लिए मजदूरी का कार्य करते हैं। वंश एसआरएस इंटर कालेज के छात्र हैं। जबकि सिमरौली गांव की अंजलि अपनी माता को घर में मदद करने के लिए ट्यूशन का सहारा लेती है।
वहीं गोल मार्केट की सृष्टि भारती सोनीपत स्थित एक स्कूल में खेल शिक्षक का दायित्व निभाती है। तैराकी में प्रतिभाग करने वाली रिया वर्मा का संघर्ष भी अनुकरणीय है। रिया अभी अपने खेल के बदौलत उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस के पद पर नियुक्त हुई है और आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। बाबूगढ़ छावनी में ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रामानंद राय ने एक प्रोत्साहन कुटीर की स्थापना की है। जिसमें संघर्षशील बच्चों का कई तरह से उत्साह वर्धन किया जाता है। इस कार्यक्रम में उनके अन्य साथी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।
बधाई देने वालों में यह रहे मौजूद (Sports News)
राजीव वर्मा ,बैनर्जी भारती, सुधीर शर्मा, एलएन पब्लिक स्कूल के पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।