Khabarwala 24 News New Delhi: Flight Emergency Landing सोशल मीडिया पर एक विमान के गोल्फ कोर्स में लैंड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान गोल्फ कोर्स में अचानक आकर गिरा। जिस जगह विमान क्रैश हुआ, वहां एक शख्स पहले से ही खड़ा हुआ था।
Flight Emergency Landing घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया हैगिन ओक्स गोल्फ कॉम्प्लेक्स में हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या था पूरा मामला (Flight Emergency Landing)
Flight Emergency Landing बताया गया कि यह एक छोटा विमान था, जो सिंगल-इंजन पाइपर पीए28 के तौर पर जाना जाता है। पायलट के अनुसार, विमान में खराबी आ गई थी, इसके बाद पायलट ने उस पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। 400 फीट पर ऊंचाई पर पायलट ने खतरे को भांप कर गोल्फ कोर्स के फेयरवे पर उतारने का फैसला किया। इसके बाद विमान जहां लैंड किया, वहां एक शख्स खड़ा हुआ था।
The golfer got a second life!
A small plane crash-landed on a golf course in Sacramento, California, narrowly missing a golfer. The pilot, who had taken off from McClellan Air Force Base, experienced complete mechanical failure at around 400 feet (120m), according to the… pic.twitter.com/8nZb3E8m3W
— WhiteHouse (@WhiteHouseIce) August 5, 2024
विमान गोल्फ कोर्स में हुआ लैंड (Flight Emergency Landing)
Flight Emergency Landing बताया गया कि पायलट ने विमान को गोल्फ कोर्स में लैंड करवाया, क्योंकि वह एक खुली और सुरक्षित जगह थी। बताया गया कि इस घटना में पायलट को मामूली सी चोट आई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर था। गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद विमान से ईंधन लीक हो रहा था लेकिन आग नहीं लगी।
विमान दीवार से टकराया (Flight Emergency Landing)
Flight Emergency Landing जिस जगह घटना हुई, उसके पास में ही एक शख्स घूम रहा था। अगर विमान की लैंड होने की जगह इधर-उधर होती तो शख्स की जान भी जा सकती थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरने के बाद विमान एक दीवार से टकरा गया और वहीं रुक गया। अगर यह किसी रिहायशी इलाके में गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
Flight Emergency Landing घटना के बाद एक गोल्फ कोर्स के एक कर्मचारी का कहना है कि हमने एक धमाके की आवाज सुनी, लेकिन हमें नहीं पता था कि यह क्या था। मैंने पहले कभी ऐसी दुर्घटना नहीं देखी। ऐसा लगता है जैसे ये पागलपन वाली हरकत थी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।