Khabarwala 24 News New Delhi : Flipkart Big Bachat Sale फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपनी बिग बचत डेज़ सेल लेकर वापस आ गया है, जिसमें स्मार्टफोन, कई गैजेट्स और होम अप्लायंसेज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। नया फोन खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा समय हो सकता है।
वहीं, अगर आपका बजट 10,000 रुपये या इससे कम है और आप एक अच्छे और दमदार 5G फोन की तलाश में हैं, तो परेशान न हों। आज हम आपको सेल में उपलब्ध 3 बेहतरीन 5G फोन के बारे में बताएंगे। इसमें हमने सैमसंग से लेकर लावा तक के जबरदस्त फोन को जोड़ा है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
इनफिनिक्स हॉट 50 5G (Flipkart Big Bachat Sale)
लिस्ट में पहले फोन की बात करें तो इसमें हमने इनफिनिक्स हॉट 50 5G को जोड़ा है, जिसकी कीमत सेल में 9,999 रुपये हो गई है, जबकि इस फोन की लॉन्च कीमत 12,999 रुपये है। इस हिसाब से फोन पर 23% तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, AXIS बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए फोन पर 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन में 4 जीबी रैम, 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 48MP+ डेप्थ सेंसर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी और डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है।
लावा ब्लेज 2 5G (Flipkart Big Bachat Sale)
लावा का यह फोन भी सेल में सिर्फ 9,698 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 11,499 रुपये में लॉन्च किया था, जिसके हिसाब से फोन पर 15% तक की छूट मिल रही है। सेल के दौरान आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 1500 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। डिवाइस में 4 जीबी रैम, 6.56 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ 50 MP का रियर कैमरा है।
सेमसंग ग्लेक्सी A14 5G (Flipkart Big Bachat Sale)
लिस्ट में आखिरी फोन SAMSUNG Galaxy A14 5G है जो सेल में सिर्फ 10,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी असल कीमत 20,999 रुपये है। फोन पर 10 हजार की छूट मिल रही है। हालांकि, अगर आप इस फोन को 10 हजार रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद आप फोन पर 3 हजार रुपये या उससे ज्यादा की बचत कर सकते हैं। इस फोन में 6 जीबी रैम, 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 50MP + 2MP + 2MP का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।