Thursday, November 21, 2024

Flour And Rice On Stations : रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा किफायती आटा और चावल, 3 महीने के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Flour And Rice On Stations भारतीय रेलवे ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर ही लोगों को आटा और चावल बेचने का फैसला किया है। इस वजह से आप यात्रा के दौरान भी अपनी सहूलियत से राशन खरीदकर अपना समय भी बचा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है। रेलवे की पहल से झारखंड, बिहार और बंगाल जा रहे लोग सस्ता आटा और चावल स्टेशन से ही खरीद सकेंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट (Railway Pilot Project) फिलहाल 3 महीने के लिए लॉन्च किया गया है। यदि यह प्लान सफल होता है तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा।

बिक्री करने का जिम्मा एजेंसी को सौंपा जाएगा (Flour And Rice On Stations)

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा ने इस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में सभी रीजनल मैनेजर को पत्र भी लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने आटा और चावल बेचने के दिशानिर्देश बताए हैं। इस सिस्टम की मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ कमर्शियल मैनेजर करेंगे। बिक्री करने का जिम्मा किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा। यह एजेंसी 3 महीने तक काम करेगी।

आटा 27.50 और चावल के 29 रुपये रेट तय (Flour And Rice On Stations)

हर स्टेशन पर एक ही मोबाइल वैन से आटा और चावल की बिक्री की अनुमति होगी। यह सेवा शाम को सिर्फ 2 घंटे के लिए दी जाएगी। इसके बाद मोबाइल वैन स्टेशन परिसर से चली जाएगी। यह आटा और चावल सस्ते दाम पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आटा के लिए सरकार ने 27.50 रुपये और चावल के लिए 29 रुपये रेट तय किये हैं। महंगाई को काबू में लाने के लिए भारत सरकार ने पहले ही आटा, चावल और दाल की बिक्री भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!