Khabarwala 24 News Hapur: Fog Accident राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बुधवार सुबह कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। दो ट्रक और एक अन्य वाहन हाईवे पर पलट गए। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर चार घंटे तक वाहन रेंगते रहे। शहर के अंदर वाहनों के डायवर्ट होने के कारण दोपहर तक यहां भी जाम के हालात रहे, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Fog Accident)
मंगलवार देर रात से ही घने कोहरे ने क्षेत्र को आगोश में ले लिया। इस दौरान कुछ दूरी का भी देख पाना संभव नहीं था। बुधवार तडक़े भयंकर कोहरे के कारण दृश्यता पांच मीटर से भी कम रह गई। घने कोहरे के कारण हाईवे 09 बाईपास पर देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन आपस में टकराना शुरू हो गए। पांच से छह वाहन कोहरे में आपस में भिड़ गए। जिसके कारण डस्ट और एलपीजी लिक्वेड से भरे कैप्सूल समेत दो ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गए। एक पिकअप गाड़ी भी पलट गई। दुर्घटना में पिकअप का चालक विपिन कुमार निवासी गांव मधुकर थाना शाहबाद जिला रामपुर घायल हो गया। जबकि वाहनों को हटाने के प्रयास के दौरान वाहन की चपेट में आने से देहात थाने की हाईवे 4 पर तैनात कांस्टेबिल अनुज कुमार भी घायल हो गया।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल (Fog Accident)
वाहनों के टकराने की सूचना पर यातायात प्रभारी उपदेश कुमार, देहात थाना प्रभारी मनीष चौहान और हाफिजपुर थाना प्रभारी श्योपाल ङ्क्षसह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू किया। सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
हादसे के कारण हाईवे पर लगा लंबा जाम – (Fog Accident)
हादसे के बाद हाईवे का एक हिस्सा लगभग ब्लॉक हो गया। जिसके कारण यहां लंबा जाम लग गया। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो क्रेनों को मौके पर बुलाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि तेजी से कोहरा छट गया और राहत कार्य में तेजी लाई गई। हालांकि करीब तीन से चार घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधिक रहने के कारण लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा।
