खबरwala 24 न्यूज हापुड़: कोहरे का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, एेसे में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने की संभावना रहती है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई है। इसके साथ साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और कोहरा में किस प्रकार दुर्घटना से बचा जा सकता है, इसको लेकर टिप्स भी दिए।
ठंड में कोहरे के चलते सड़क हादसों को रोकने के लिए जनपद की यातायात पुलिस ने गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की अपील की है. इसके अलावा पुलिस सड़क के किनारे लगे खंभों और बैरिकेडिंग पर भी रिफ्लेक्टिव टेप चिपका रही है ताकि दुर्घटनाएं ना हो ।
गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाणिज्यिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ना होने पर जुर्माने का प्रावधान है। हाईवे पर चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है। गौरतलब है कि इस वर्ष नवंबर माह तक जनपद में 308 दुर्घटनाओं में 188 लोगों की जान गई थी जबकि 237 लोग घायल हुए थे।
क्या कहते हैं सीओ यातायात
सीओ यातायात सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस लोगों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि कोहरे के चलते दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि देखने में आता है कि कभी-कभी तेज गति वाले वाहन कोहरे और धुंध के साथ साथ खराब दृश्यता के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। एेसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक कर रही है और वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवा रही है।