Khabarwala 24 News Hapur:FOG (साहिल अंसारी) नगर के तहसील चौपला पर सोमवार की सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच बुलंदशहर से मेरठ की ओर जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि किसी के चोट नहीं आई।
क्या है पूरा मामला (FOG)
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह को सोहराब गेट डिपो की एक बस बुलंदशहर की ओर से मेरठ जा रही थी। कोहरे के कारण बस चालक बस का संतुलन नहीं बनाया गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। किसी तरह चालक ने बस को रोका। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें बस से उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को डिवाइडर से हटवा दिया।
वाहन चालकों को हुई परेशानी (FOG)
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह कोहरा पड़ने के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक लाइट जलाकर धीमी गति में किसी तरह अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे।