Khabarwala 24 News Hapur: Food Department खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नए साल पर मिलावटी सामग्री की बिक्री न हो इसको लेकर पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला (Food Department)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 महेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में शिवदास सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए राजा जी ढाबा एन.एच-09 फतेहपुर हापुड से हल्दी पाउडर, पनीर ग्रेवी, अरहर दाल, का एक-एक नमूना, एवं हसीन भाई मुस्लिम होटल स्याना रोड गढ़मुक्तेश्वर से हल्दी पाउडर एवं ग्रेवी का एक-एक नमूना लिया।
जांच के लिए भेजे नमूने (Food Department)
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
मिलावटी सामग्री की नहीं होने दी जाएगी बिक्री (Food Department)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 महेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में मिलावटी सामग्री की बिक्री किसी भी हाल में होने नहीं दी जाएगी। मिलावटी साम्रग्री की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।