Khabarwala 24 News Hapur: Food Safety and Drug Administration खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होली के मद्देनजर आज यानि शुक्रवार को मिलावटी खाद्य पदार्थ की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीम द्वारा यहां की गई छापामार (Food Safety and Drug Administration)
सुपर स्वीट्स एंड नमकीन हरोडा मोड सिम्भावली से खोया का एक नमूना, राजीव शर्मा के प्रतिष्ठान ग्राम समाना से वनस्पति का एक नमूना, राहुल के प्रतिष्ठान छोटा मोहल्ला धौलाना से दही का एक नमूना, आशू किराना स्टोर पिलखुआ से सरसों के तेल का एक नमूना, सुमित कुमार मितल के प्रतिष्ठान बाजार बजाजा पिलखुआ से किशमिश का एक नमूना लिया गया।
छापा मार टीम में यह रहे शामिल (Food Safety and Drug Administration)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 के पर्यवेक्षण एवं सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह शामिल थे।
नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा (Food Safety and Drug Administration)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 5 नमूने लिए गए हैं। सभी को जांच के लिए जांच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।