Friday, December 27, 2024

For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : For Wedding यदि आप भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आप भी अपनी दुल्‍हन की विदाई हेलीकॉप्‍टर से करना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से अपनी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं। अब आपके लिए हेलीकॉप्‍टर बुक कराना उतना ही आसान है, जितना शादी के लिए किसी कार को बुक करना है। अब आपके मन में सबसे पहला सवाल उठ रहा होगा कि कार तक तो बात ठीक है, लेकिन हेलीकॉप्‍टर की बुक करने में खर्चा कितना आएगा। यदि जेब खर्च करने की इजाजत देती है तो बुकिंग कहां से होगी और शादी की रौनक बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर कितने समय तक आपके पास रहेगा। हेलीकॉप्‍टर के लिए किसी खास इजाजत की भी जरूरत पड़ती है। वहीं, यदि आप हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आपको दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के सामने स्थिति जी-5 बिल्डिंग में जाना होगा। इस बिल्डिंग में लगभग सभी प्रमुख एविएशन कंपनियों के दफ्तर हैं, जो आपको किराए में हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराती हैं। इसके अलावा, जिस जगह पर हेलीकॉप्‍टर को उतरना है, उस जगह की पहचान करना, हेलीकॉप्‍टर के अनुरूप उस जगह को तैयार करवाना, H पेंट कराना और लैंडिंग से ठीक पहले खास तरह का धुआं करने का काम हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर प्रतिनिधि द्वारा ही किया जाता है।

कितनी घंटे, कितना करना होगा खर्च (For Wedding)

बद्री हेलीकॉप्‍टर्स का संचालन करने वाले प्रवीण जैन का कहना है शादी के इतर के कार्यक्रमों के लिए हेलीकॉप्‍टर का किराया प्रतिघंटे के हिसाब से होता है। वहीं शादी में हेलीकॉप्‍टर के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ज्‍यादातर एविएशन कंपनियों दुल्‍हन की विदाई के लिए अपने पैकेज फिक्‍स कर रखे हैं। 4 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच उपलब्‍ध ये पैकेज गंतव्‍य की दूरी और सीट कैपेसिटी के आधार पर तय होते हैं।

जालंधर से दिल्‍ली-एनसीआर का खर्च (For Wedding)

उन्‍होंने बताया कि फिलहाल उनकी कंपनी दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा के लिए 5 सीटर हेलीकॉपटर 4,50,000 रुपए में उपलब्‍ध करा रही है। वहीं उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ शहर या उसके समीपवर्ती इलाके का किराया करीब 6,00,000 रुपये है। यदि दुल्‍हन को पंजाब के अमृतसर और जालंधर से दिल्‍ली-एनसीआर में लाना है तो आपको करीब 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह, बनारस से दिल्‍ली-एनसीआर का किराया करीब 9,00,000 रुपए है।

दो घंटे की अवधि के लिए उपलब्‍ध है (For Wedding)

प्रवीण जैन के अनुसार, पैकेज के तहत हेलीकॉप्‍टर दो घंटे की अवधि के लिए उपलब्‍ध कराया जाता है। सामान्‍यत: लोगों की चाहत होती है कि विदाई से ठीक पहले हेलीकॉप्‍टर उनकी बताई जगह पर पहुंचे और वहां बहू को उसमें बैठाकर वे वहां से रवाना हो जाए। यदि किन्‍हीं कारण वश हेलीकॉप्‍टर को अधिक समय तक रुकना पड़ता है तो उसके लिए प्रतिघंटा के दर से हेलीकॉप्‍टर का अतिरिक्‍त भुगतान करना पड़ता है। यह अतिरिक्‍त किराया हर ऑपरेटर का अलग अलग है।

कैसे और कहां से होगी इसकी बुकिंग (For Wedding)

अब आपकी जेब इजाजत देती है तो आपके किए अगला सवाल आता है कि हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कहां से और कैसे होगी. तो अब आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कर सकते हैं। अलग-अलग सेक्‍टर के अलग-अलग हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर हैं. यदि आप ऑन-लाइन हेलीकॉप्‍टर बुक करना चाहते हैं तो कई प्रमुख टैवलिंग साइट्स यह सुविधा उपलब्‍ध करा रही हैं।

क्‍या पूरी करनी होती है कोई प्रक्रिया (For Wedding)

कैप्‍टन योगेश गुप्‍ता के अनुसार, हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए दो तरह की इजाजत चाहिए होती है। पहली इजाजत एयरफोर्स की तरफ से दी जाती है और दूसरी इजाजत एयरपोर्ट अथॉरिटी या स्‍थानीय प्रशासन से लेनी होती है। हालांकि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस तरह की सभी इजाजत लेने की जिम्‍मेदारी हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर खुद उठाते हैं।

For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग

add
add

For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग For Wedding शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन की व‍िदाई का कितना आएगा खर्च, जानिए कैसे होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles