Khabarawala24NewsDholana(Hapur) : leopard क्षेत्र के गांव नंगला काशी में मंगलवार को जाल में फंसे तेंदुए की वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को पूरे दिन जंगलों की खाक छानती रही। ग्रामीण भी दहशत में रहे और टीम के साथ जंगलों में कांबिंग की। लेकिन टीम को जांच में तेंदुए के होने के कोई सुबूत मौके पर नहीं मिले।हालांकि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि ऊपरी गंग नहर से सटे जंगल में ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को जंगली सूकर को पकडऩे के लिए जाल लगाया गया था। जिसमें अचानक एक तेंदुआ फंस गया। हालांकि तेंदुआ कुछ देर संघर्ष करने के बाद भाग निकला।
रेंजर मुकेश कंडपाल ने बताया कि ग्राम प्रधान खेमराज सिंह के सहयोग से वन विभाग ने तेंदुए को जंगल में तेंदुए को पकडऩे के लिए दो टीमें गठित की थी। सुबह से ही टीम तेंदुए और उसके पद चिन्ह तलाश करती रही। घना जंगल होने के कारण तेंदुए होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी उसके होने का कोई पुख्ता सुबूत टीम को नहीं मिला। हालांकि ग्रामीण तेंदुए को लेकर दहशत में हैं और जंगलों की ओर अकेले जाने से फिलहाल कतरा रहे हैं।