खबरWALA 24 न्यूज आगरा: फिल्म अभिनेता सलमान खान को हत्या की धमकी देकर चर्चाओं में आये कुख्यात बदमाश लॉरेंस विश्नोई के गैंग के चार सदस्यों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आया था ।
पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को राजस्थान के जयपुर सिटी (पूर्व) जिले में नामी-गिरामी होटल “G Club Hotel” और “Days” के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी आदर्श नगर फंटियर कालोनी जयपुर को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके ने 01 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी जब 28 जनवरी 2023 की रात को होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल “Days” में जा रहे थे तो कुछ बदमाशों द्वारा अक्षय गुरनानी और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस संबंध थाना जवाहर सर्किल में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस से किया संपर्क
इस घटना के संबंध में जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर बताया कि उनके यहां हुई घटना के संदिग्ध आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र में हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुर, सर्विलांस, एसओजी व स्वाट की संयुक्त टीम ने लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सदस्य जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी बीकानेर राजस्थान, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला निवासी बीकानेर राजस्थान, ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार निवासी उत्तर प्रदेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारा साथी भूपेन्द्र गुर्जर उर्फ थापा है । जिसके पास हमारे सभी असलाह व कारतूस है। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि भूपेन्द्र गुर्जर उर्फ थापा धाना जैतपुर क्षेत्र के नहटौली तिराहा के नजदीक रोड़ के किनारे बने दुर्गा मन्दिर के पास छिपा हुआ है । इस सूचना थाना जैतपुर, सर्विलांस, एसओजी और स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल नहटौली तिराहे के पास रोड़ के किनारे बने दुर्गा मन्दिर के पास पहुंची। इसी बीच बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ क्रॉस फायर करते हुए भूपेन्द्र गुर्जर उर्फ थापा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा (आगरा पूर्वी ) ने बताया कि गिरफ्तार चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह हथियार हुए बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 03 पिस्टल मय 6 मेगजीन, 07 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस बरामद किया है। पूछताथ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि बरामद हथियार लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सदस्यों के है।