Free Electricity Khabarwala 24 News Lucknow : यूपी में खेती के लिए नलकूप कनेक्शन लेने वाले करीब 14 लाख किसानों को बिजली मुफ्त दिए जाने का आदेश जल्द जारी होने वाला है। बताया जा रहा है कि बिजली बिल में 100 प्रतिशत माफी की यह योजना एक अप्रैल 2023 से ही प्रभावी मानी जाएगी। अप्रैल से अब तक जिन किसानों ने अपने नलकूप कनेक्शन का बिल दिया है, पावर कारपोरेशन उसे वापस करेगा। इसकी तैयारी शासन से लेकर कारपोरेशन स्तर तक तेजी से की जा रही है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के संबंध में जन प्रतिनिधियों को भेजे जा रहे पत्र में इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है। मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि एक अप्रैल 2023 से ही किसानों के सिंचाई के लिए नलकूप कनेक्शन के बिल पर संपूर्ण माफी रहेगी। इसकी घोषणा बजट में हो चुकी है। लिहाजा नलकूप कनेक्शन वाले किसानों के इस वित्तीय वर्ष के बिल का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2023 तक तथा उससे पूर्व के बकाये बिल पर एकमुश्त समाधान योजना लागू रहेगी।
प्रदेश सरकार उठाएगी किसानों को मुफ्त बिजली का भार
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसके संबंध में जरूरी आदेश जारी किए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी है। बताया जाता है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली बिल में 100 प्रतिशत माफी के मद में कुछ धनावंटन किया था। इस अनुपूरक बजट के माध्यम से शेष धनराशि प्रदेश सरकार देगी। किसानों के बिजली बिल में संपूर्ण माफी पर सरकार के खजाने पर 2000 से 2500 करोड़ रुपये सालाना का व्ययभार आएगा। सरकार सब्सिडी के रूप में यह धनराशि पावर कारपोरेशन को देगी।
बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त बिजली के वादे को पूरा करने के लिए एक अप्रैल 2023 के बाद का बिल माफ़ करने की घोषणा बजट में हुई है, इसके लिए वित्तीय प्रावधान भी है। वर्तमान में चल रही ओटीएस योजना भी इस वित्तीय वर्ष के पहले के बिल पर लागू की गई है।