Khabarwala 24 News Hapur: Free Eye checkup Camp जैन समाज के तत्वावधान में जैन सन्त भवन, जैन लोक पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ। वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सकों ने रोगियों की आंखों की जांच की।
98 नेत्र रोगियों की आंखों की हुई जांच (Free Eye checkup Camp )
वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सक डा.कृषणादेय उपाध्याय, डा.एस के शर्मा, डा.एस के सिघंल, डा.अमित कुमार ने 98 नेत्र रोगियों की आखों की जांच की, 17 नेत्र रोगियों की आखों मे मोतियाबिन्द पाया गया जिन्हें वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद आप्रेशन के लिए भेजा गया।
संस्थान के समयदानी डा.सुबोध गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिन्द के रोगियों को वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद ले जाया जा रहा है। जहाॅ उनकी आखों का आप्रेशन, लैंस,दवा, आवास, भोजन, लाना ले जाना संस्थान के द्वारा निशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रत्येक रविवार को कही न कही ऐसा निशुल्क शिविर लगाकर सेवा कार्य मे लगा है, संस्थान के संस्थापक सदस्य बिजेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि यह संस्थान अभावग्रस्त गरीब लोगो की आखों का निशुल्क आप्रेशन कर सेवा कार्य कर रहा है, नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है।
चिकित्सकों और उनकी टीम को किया सम्मानित (Free Eye checkup Camp )
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, मंत्री आकाश जैन, तुषार जैन, हिमांशु जैन ने वरदान संस्थान के चिकित्सकों तथा उनकी टीम को पटका ओढाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन सुरेश चन्द जैन ने किया।
यह रहे मौजूद (Free Eye checkup Camp )
इस अवसर पर आर के जैन एडवोकेट, पक्षी औषधालय के महामंत्री राजीव जैन, अभिषेक जैन, सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट, सारिका जिंदल, वरदान संस्थान के प्रबंधक विजय शंकर,राजीव मित्तल, अनिल कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।