Khabarwala 24 News New Delhi: Fried Food Risks क्या आपको पता है कि प्रोसेस्ड और फ्राइड फूड, जैसे तले-भुने खाने आपकी स्किन के लिए बुरे हो सकते हैं? ये खाने न सिर्फ आपकी सेहत के लिए नहीं हैं, बल्कि आपकी त्वचा को भी खराब कर सकते हैं। इनमें बहुत ज्यादा तेल, नमक और चीनी होती है, जो आपकी स्किन को बेजान बना सकती है और झुर्रियां भी ला सकती हैं। इतना ही नहीं, ये खाने मुंहासे और दूसरी त्वचा की समस्याएं भी बढ़ा सकते हैं। चलिए आज हम बताएंगे कि ऐसे खाने से दूर रहना आपकी स्किन के लिए क्यों जरूरी है और कैसे आप इससे बच सकते हैं।
क्या है ट्रांस फैट्स का नुकसान (Fried Food Risks)
तले और प्रोसेस्ड खानों में ज्यादा ट्रांस फैट्स होते हैं, जो स्किन की नमी छीन लेते हैं। इस कारण से, स्किन ड्राई और खोई खोई सी दिखने लगती है। ये फैट्स न सिर्फ आपकी स्किन की सेहत को खराब करते हैं, बल्कि इसे बेजान भी बना देते हैं।
मुंहासे और त्वचा संबंधित समस्याएं (Fried Food Risks)
इन खानों में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है, यानी कि खून में शुगर की मात्रा बढ़ा देती है। इससे स्किन पर मुंहासे और अन्य त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, इन खानों को कम खाना चाहिए ताकि स्किन स्वस्थ और साफ रहे।
एजिंग को देता है बढ़ावा (Fried Food Risks)
तले और प्रोसेस्ड खानों के सेवन से शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ जाते हैं, जिससे हमारी स्किन का कोलेजन कमजोर पड़ता है। यह स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को जल्दी कर देता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस जल्दी दिखने लगती हैं।
पोषक तत्वों की कमी (Fried Food Risks)
ये खाने पोषण से भरपूर नहीं होते और स्किन के लिए जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी का कारण बनते हैं। ये आपकी त्वचा की हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे कि रूखापन और असमय झुर्रियों का होना।
डीहाइड्रेशन (Fried Food Risks)
नमक और चीनी का ज्यादा खाने से आपकी स्किन को डिहाइड्रेट कर सकता है, जिसके कारण स्किन रूखी और बेजान नजर आती है। यह स्किन की प्राकृतिक नमी को कम करता है, जिससे स्किन की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और यह स्वस्थ नहीं दिखती।
इंफ्लेमेशन (Fried Food Risks)
ये खाने शरीर में इंफ्लेमेटरी प्रोसेस को बढ़ावा देते हैं, जो स्किन पर लालिमा और सूजन का कारण बन सकता है। जिससे असहजता और आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।