Wednesday, December 18, 2024

UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

UttarKashi Tunnel Khabarwala24 News New Delhi: UttarKashi Tunnel उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। रैट माइनिंग के जरिए पहाड़ की खुदाई करके इन सभी मजदूरों को 17 वें दिन UttarKashi Tunnelटनल से बाहर निकालने का अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया। पूरे देश में एेसे में खुशी की लहर है। टनल से बाहर आए श्रमिकों से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की। वहीं उत्तराखंड राज्य सरकार ने सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। सभी मजदूरों के ठीक-ठाक बाहर आने पर बॉलीवुड सेलेब्स में भी खुशी की लहर है।

बॉलीवुड में मजदूरों के बाहर आने पर खुशी की लहर (UttarKashi Tunnel)

अक्षय कुमार ने सुरंग से बाहर आए मजदूरों पर खुशी जताई है। एक्स पर उन्होंने लिखा “41 फंसे हुए लोगों को बचाए जाने की खबर सुनकर मैं बेहद खुश हूं। बचाव दल के सभी सदस्यों को मेरा सलाम। आपने सभी ने मिलकर सच में कमाल कर दिया। यही नया भारत है , जिस पर हमें बेहद गर्व है। जय हिंद…”

अभिषेक बच्चन ने भी एक्स पर लिखा “उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी बचाव कर्मियों और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम। जय हिन्द!”

जैकी श्रॉफ ने भी मजदूरों को बचाए जाने पर लिखा “उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचाया गया। एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य सहित बचाव अभियान के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को धन्यवाद।”

उधर रितेश देशमुख ने एक्स लिखा “हमारी बचाव टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया है।

परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है। गणपति बप्पा मोरया!”

UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी

add
add

UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों के रेस्क्यू पर जैकी श्राॅफ से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताई खुशी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles