Khabarwala 24 News New Delhi : Fronx Export To Japan देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी फ़्रौंक्स (Fronx) का जापान में निर्यात शुरू कर दिया है। फ़्रौंक्स (Fronx) जापान में लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी की पहली एसयूवी होगी। Fronx का निर्माण विशेष रूप से मारुति सुज़ुकी के अत्याधुनिक गुजरात प्लांट में किया जाता है।
Fronx Export To Japan शुरुआत में जापान के लिए 1,600 से अधिक फ़्रौंक्स (Fronx) एसयूवी की पहली कन्साइनमेंट गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना हुई है। Maruti Fronx को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। Baleno के बाद ये मारुति सुजुकी की दूसरी कार है जिसे जापान में निर्यात किया जा रहा है। ये एसयूवी कुल 6 वेरिएंट्स आती है जिनकी कीमत 7.51 लाख से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
जापान की सड़कों पर (Fronx Export To Japan)
Fronx Export To Japan बता दें कि, फ़्रौंक्स मारुति सुज़ुकी का दूसरा मॉडल है जिसे बलेनो (2016) के बाद जापान को निर्यात किया गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय मैन्युफैक्चरिंग की बढ़ती ताकत और वैश्विक पहुंच का प्रतीक है।
Fronx Export To Japan मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी ताकेउचि ने कहा मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी ‘मेड-इन-इंडिया’ Fronx जल्द ही जापान की सड़कों पर दिखाई देगी। Maruti Fronx भारतीय बाजार में काफी सराही जा रही है और मुझे विश्वास है कि जापानी ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
समय बदल रहा है (Fronx Export To Japan)
Fronx Export To Japan वहीं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी मारुति सुजुकी की इस उपलब्धि को सराहा है। पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा समय बदल रहा है। यह वाकई गर्व का क्षण है क्योंकि मारुति सुजुकी की 1600 से ज़्यादा ‘मेड इन इंडिया’ SUV की खेप पहली बार जापान निर्यात की जा रही है।
Fronx Export To Japan मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की हैं। लोकल लेवल पर वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी वाले उत्पादों के प्रोडक्शन पर ज़ोर देने के साथ ‘ब्रांड इंडिया’ को विश्व स्तर पर एक जाना-माना नाम बनने में मदद की है।
कैसी है Maruti Fronx (Fronx Export To Japan)
Maruti Fronx को पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इंडियन मार्केट में पेश किया था। Fronx दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है। जिसमें 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.01 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है।
लाजवाब फीचर्स से लैस (Fronx Export To Japan)
लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं।