Sunday, December 22, 2024

Funny Jokes बंटी और बबली की बातें सुनकर आप हो जाएंगे हो लोटपोट , पढ़ें वायरल जोक्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Funny Jokes आज के समय में आदमी को सेहतमंद रहने के लिए हँसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आजकल की भागदौड़ में मानों इंसान हंसना ही भूल गया है? एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे? पढ़िए इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मजेदार बातें जिसे सुन टीचर ने भी अपना सिर पकड़ लिया।

बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा। (Funny Jokes)

ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी।
बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी…
—–

 

वीरू- सुना है कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, (Funny Jokes)

जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि
तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं…
—-

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे (Funny Jokes)

पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”
तब से वाकई में पति की नींद गायब है…

——

एक आदमी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गया,
अस्पताल ने 20000 रुपये मांगें,
आदमी बोला-अगर दो बच्चे जुड़वा हो गये, तो कितनी छूट दोगे?
——-

बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, (Funny Jokes)

जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है, तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं,
बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं,
मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती हैं,
तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं…
——-

टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए. (Funny Jokes)

चिंटू-चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए.
क्योंकि आप रंजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे…
——-

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो? (Funny Jokes)

गप्पू- जी आपने ही तो लिखा है,’ औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक…
——-

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे। (Funny Jokes)

पापा-बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना।
लड़की वालों के आते ही।
बेटा-पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं।
पापा बेहोश…

Disclaimer : इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना Khabarwala 24 News का कोई उद्देश्य नहीं है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles