Khabarwala 24 News New Delhi: Funny Jokes आज के समय में आदमी को सेहतमंद रहने के लिए हँसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आजकल की भागदौड़ में मानों इंसान हंसना ही भूल गया है? एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे? पढ़िए इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मजेदार बातें जिसे सुन टीचर ने भी अपना सिर पकड़ लिया।
गप्पू ऑफिस में लेट पहुंचा (Funny Jokes)
बॉस- कहां थे अब तक?
गप्पू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना, नहीं तो खैर नहीं
गप्पू- ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना
————-
वीरू- सुना है, शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, (Funny Jokes)
जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि
तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं
———–
गप्पू- यार तू आज परेशान दिख रहा है (Funny Jokes)
गोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है
गप्पू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे
———–
चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा (Funny Jokes)
सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा
चिंटू बोला-चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ,
रातभर मैंने इसे भी तो सोने नहीं दिया
———-
गप्पू जब भी कपड़े धोने लगता, तब बारिश हो जाती (Funny Jokes)
एक दिन धूप निकल आई तो गप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया,
लेकिन रास्ते में ही बादल गरजने लगे
गप्पू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था
———-
पिता – पेपर कैसा गया? (Funny Jokes)
बेटा – पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…
बेटे की बात सुनकर पिता ने अपना सिर पीट लिया
———–
चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? (Funny Jokes)
पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए 5000 रुपये लिए थे
चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है…
पिंटू की बात सुनकर चिंटू दंग रहे गया
Disclaimer : इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना Khabarwala 24 News का कोई उद्देश्य नहीं है।