Khabarwala 24 News New Delhi: Funny Jokes आज के समय में आदमी को सेहतमंद रहने के लिए हँसना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आजकल की भागदौड़ में मानों इंसान हंसना ही भूल गया है? एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे? पढ़िए इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मजेदार बातें जिसे सुन टीचर ने भी अपना सिर पकड़ लिया।
एक औरत साड़ी की दुकान पर साड़ी लेने गई। (Funny Jokes)
दुकानदार- बताइए मैडम जी, आपको कैसी साड़ी दिखाऊ।
औरत- मेरी सास,जेठानी,नन्द,पड़ोसन सब देख के
जल जाएं ऐसी साड़ी दिखाओ मुझे।
———-
टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जानवर कौन-सा है. (Funny Jokes)
छात्र-जेबरा.
टीचर- वो कैसे।
छात्र- वो ब्लैक एंड व्हाइट है।
——–
पति- दिन भर सोती रहती हो (Funny Jokes)
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं।
————
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है (Funny Jokes)
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है, बताओ मैं कैसी लग रही हूं? (Funny Jokes)
पति – कसम से दिल कर रहा है कि तुम्हें उठाकर पाकिस्तान फेंक आऊं
पत्नी – क्या मतलब ?
पति – मतलब कि तुम बम लग रही हो बम…
———-
पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया? (Funny Jokes)
पति- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया।
———
दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे… (Funny Jokes)
पिंटू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है, लेकिन 21 जगह बंद होता है।
चिंटू- वो कब-कब?
पिंटू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।
Disclaimer : इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना Khabarwala 24 News का कोई उद्देश्य नहीं है।