Thursday, November 14, 2024

G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: भारत मंडपम हाल में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें हापुड़ स्माॅल स्कैल एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया। अमन गुप्ता ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को हापुड़ के उद्यमियों की समस्या को लेकर ज्ञापन देकर शीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का अनुरोध किया।

G-20
G-20

अमन गुप्ता ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन देते हुए बताया कि हापुड़ को जिला बने हुए लगभग 10 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन हापुड़ तहसील में कोई इंडस्ट्रीयल नहीं है। हम चाहते हैं कि तहसील हापुड़ को एक इंडीस्ट्रीयल एरिया मिलें। जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।

हापुड़ तहसील के नजदीक ही इण्डस्ट्रीयल एरिया धीरखेड़ा में हैं, जो जिला मेरठ में आता है, जिसमें अधिकतर फैक्ट्रियां हापुड़ की हैं। इस कारण सरकारी कार्यों के लिए हापुड़ के उद्यमियों को मेरठ जाना पड़ता हैं, जिसमें हापुड़ के उद्यमियों को काफी परेशानियां होती है। उन्होंने अनुरोध किया कि धीरखेड़ा में स्थित इंड्स्ट्रीयल एरिया को हापुड़ जनपद में में शामिल किया जाये।

सी. एक्यूएम के कठोर नियमों के कारण जनरेटर चलाने पर रोक लगा दी गई है और पीएनजी गैस पर जोर दिया जा रहा है, जोकि उपलब्ध नहीं है। जब तक पीएनजी गैस की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तब तक हमें उक्त नियमों में छूट दी जाए। उद्यमियों को सोलर लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती थी। विद्युत निगम जिन दरों पर बिजली देता था, उन्हीं रेटों पर लेता था , लेकिन अब 8 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट ऊर्जा निगम हमें देता है और 3 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट हमसे लेता है, इस कारण फैक्ट्रियों में सोलर प्लांट लगने बन्द हो गए हैं। इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या

अमन गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जी.एस.टी. विभाग हापुड़ जिले में गाड़ी को पकड़कर दूसरे जिले मोहननगर ले जाता है, वहां उद्यमियों का उत्पीड़न होता है। दो-तीन दिन गाड़ी चैक नहीं की जाती है, वह मोटी वसूली करके ही गाड़ी को छोड़ते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि हापुड़ जिले में पकड़ी गयी गाड़ियां हापुड़ के जी.एस.टी. अधिकारी द्वारा हापुड़ में ही चैक करायी जाए और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराया जाए।

यह रहे मौजूद (G-20)

इस अवसर पर हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल कबाड़ी, सुरेश ठेकेदार, संजीव कृष्णा, साजन गुप्ता आदि मौजूद थे।

G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या

add
add

G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या G-20 शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष उठाई हापुड़ की समस्या

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!