Sunday, July 7, 2024

G-20 Summit : एक्सप्रेस वे पर बनेगा वाटर पार्क, एलईडी स्ट्रिप से बढ़ेगी शहर की सुंदरता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Greater Noida : G-20 Summit ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आगामी सितंबर में प्रस्तावित G-20 जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर एलईडी स्ट्रिप लाइटिंग का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा की सड़कों और गोलचक्करों को ग्रीनरी से सजाने के लिए डिजाइन अप्रूव्ड कराकर काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

डिजाइनिंग लाइट के साथ सड़कों को किया जाएगा हरा- भरा :

ग्रेटर नोएडा में होने वाले G-20 जी-20 समिट (G-20 Summit)को देखते हुए प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी और उद्यान विभाग की तरफ से होने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि पहली बार जी -20 जैसे वैश्विक समिट (G-20 Summit)कराने का अवसर ग्रेटर नोएडा को मिला है। इसकी तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्राधिकरण की तरफ से बड़े पैमाने पर डिजाइनर लाइटिंग लगवाने और सड़कों को और हरा-भरा बनाने की योजना है।

लाइटिंग के साथ वाटर फॉल बनाया जाएगा, जल्द शुरू होगा कार्य :

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लाइटिंग के साथ वाटर फॉल बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा की सभी प्रमुख सड़कों के किनारे पोल पर तीन रंगों वाली एलईडी स्ट्रिप लगाई जाएगी। G-20 जी-20 समिट (G-20 Summit) से जुड़े डिजाइनर लोगों भी लगाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा में फव्वारों को लगातार चलाने के निर्देश दिए। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन कार्यों को एक सप्ताह में मौके पर काम शुरू कराएं। जिन कार्यों के टेंडर फाइनल नहीं हुए हैं उनका री-टेंडर कर कंपनी का चयन कर काम शुरू कराएं। निर्देश दिए गए हैं कि तीन माह के अंदर कार्य पूरा करा दिए जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

G-20 Summit : एक्सप्रेस वे पर बनेगा वाटर पार्क, एलईडी स्ट्रिप से बढ़ेगी शहर की सुंदरता G-20 Summit : एक्सप्रेस वे पर बनेगा वाटर पार्क, एलईडी स्ट्रिप से बढ़ेगी शहर की सुंदरता G-20 Summit : एक्सप्रेस वे पर बनेगा वाटर पार्क, एलईडी स्ट्रिप से बढ़ेगी शहर की सुंदरता

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!