Khabarwala 24 News News Delhi:कोरोना काल के बाद बॉलीवुड के अच्छे दिन फिर लौट आए हैं। हिंदी सिनेमा के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। अगस्त में बॉलीवुड का डंका बज रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान है सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2)का। इसकी बॉक्स ऑफिस पर हो रही ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है। गदर 2 को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। यहीं कारण है कि फिल्म रोज नए नए रिकार्ड बना रही है।
सनी की गदर 2 ने 12 वें कितने कमाए ?
22 साल बाद लौटकर तारा सिंह ने ऐसा भौकाल मचाया कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 12 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सनी देओल की पहली 400 करोड़ की फिल्म बनी गदर 2 (Gadar 2)हर दिन के कलेक्शन के साथ गदर मचा रही है। फिल्म के 12 वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक, सनी की फिल्म ने मंगलवार को 11.50 करोड़ के करीब कमाई की है। जिसे मिलाकर गदर 2 ने 400 करोड़ पार कर लिए हैं। दूसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई में हल्की सी गिरावट जरूर दर्ज की गई है, बावजूद इसके फिल्म धमाल मचा रही है। वर्किंग डेज में भी गदर 2 ने मजबूत पकड़ बना रखी है।
गदर 2 पठान को दे रही टक्कर
गदर 2 से पहले पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म थी। अब गदर २ ने पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों ही फिल्म ने 12 दिन में 400 करोड़ कमाए हैं। वहीं बाहुबली 2 (हिंदी) ने 14 दिन में 400 करोड़ क्लब में एंट्री पाई थी। केजीएफ २ (हिंदी) ने 23 वें दिन 400 करोड़ क्लब में दस्तक दी थी। दूसरी तरफ, सनी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए हैं। सनी पाजी की फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ को कड़ी टक्कर दे रही है। गदर 2 जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देख लगता है अभी कई और रिकॉर्ड्स टूटने बाकी हैं।