Khabarwala 24 News New Delhi: Gadar 3 Update सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ऐसे में ‘गदर 3’ (Gadar 3 ) को लेकर लगातार चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में ‘गदर’ फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया। साथ ही ये भी बताया कि फिल्म का काम अभी तक कितना पूरा हुआ है।
‘गदर 3’ का कहां तक पूरा हुआ काम? (Gadar 3 Update)
अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ फिल्म को लेकर कहा कि ‘फिल्म की तैयारियां अभी चल रही है और हम लोग अभी कहानी के ऊपर काम कर रहे हैं।’ ‘गदर’ फिल्ममेकर के बयान से इतना तो साफ है कि ‘गदर 3’ का आना पक्का है। लेकिन फिलहाल वो इस फिल्म को लेकर अभी कुछ ज्यादा रिवील नहीं करना चाहते।
‘वनवास’ पर कर रहे फोकस (Gadar 3 Update)
अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘वनवास’ है जिस पर वो इस वक्त ज्यादा फोकस कर रहे हैं। ये फिल्म बनारस पर बेस्ड है जिसमें कुंभ मेला भी दिखाया जा सकता है। इसके साथ ही अनिल ने कहा कि इस फिल्म में एक इमोशनल ट्रामा भी दिखाया जाएगा जो लोगों को काफी कनेक्ट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अनिल शर्मा की ये ‘वनवास’ फिल्म इस साल के आखिर तक आ सकती है। लेकिन आधिकारिक तौर पर रिलीज का कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है। इसके बाद ही अनिल शर्मा ‘गदर 3’ पर अपना पूरा फोकस करेंगे।
मचाया था ‘गदर 2’ ने कोहराम (Gadar 3 Update)
सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर फिल्म बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने ऐसा कोहराम मचाया था कि इसने सारी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे। फिल्म में पाकिस्तान को भी दिखाया गया था और ऐसे गत बना दी थी पाकिस्तान की लोगों ने थियेटर में खूब सीटियां बजाई थीं।