Khabarwala 24 News New Delhi : Galaxy Z Fold 6 Special Edition साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद अपना Galaxy Z Fold 6 Special Edition फोन लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरिया में लॉन्च हुए इस फोन को कंपनी ने Galaxy Z Fold Series के सबसे पतले और हल्के स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। नए फोन की मोटाई केवल 10.6mm है और इसका वजन 236 ग्राम है।
8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले, 1.5mm पतला है (Galaxy Z Fold 6 Special Edition)
यह पिछले Galaxy Fold 6 के मुकाबले 1.5mm पतला है और इसका वजन भी 3 ग्राम कम हुआ है। इस फोन को ओपेन करने पर 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जो 20:18 का आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है। यह गैलेक्सी फोल्डेबल डिवाइसेज की अब तक की सबसे वाइड स्क्रीन है। इसके अलावा कवर स्क्रीन पर 6.5 इंच का डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलता है।
दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी और प्रीमियम फिनिश (Galaxy Z Fold 6 Special Edition)
सैमसंग के नए स्मार्टफोन में बेहतर ग्रिप भी यूजर्स को मिलेगी और यब स्लैप-स्टाइल डिवाइस जैसे फील होता है। इसमें आर्मर एल्युमिनियम का फ्रेम दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के लिए दिया गया है और ये डिवाइस फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा लेयर के साथ आता है। ओपेन करने पर इसकी मोटाई महज 4.9mm रह जाती है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
सेल्फी व वीडियो के लिए 10MP फ्रंट कैमरा (Galaxy Z Fold 6 Special Edition)
कैमरा सेटअप की बात करें तो पहली बार किसी Galaxy Z Series डिवाइस में OIS सपोर्ट वाला 200MP कैमरा दिया गया है और इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस के अलावा 10MP टेलीफोटो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा कवर स्क्रीन पर मिलता है। प्राइमरी कैमरा 8K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।
4400mAh बैटरी और 15W चार्जिंग सपोर्ट (Galaxy Z Fold 6 Special Edition)
Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 4400mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसे 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत कोरिया में 2,789,600 कोरियन मुद्रा रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में 171,000 रुपये के करीब है। देखना होगा कि यह डिवाइस भारतीय मार्केट का हिस्सा कब बनता है, या फिर बनता भी है या नहीं।